आवश्यक सामग्री
- वर्ड (.doc) फाइल में किताब: अध्यायों के शीर्षक के लिये Heading 1 फॉन्ट का प्रयोग करें, Title फॉन्ट नहीं। Alignment को justify न करें, Left align ही रखें। किसी भी छपी हुई किताब का सहारा लेकर कॉपीराइट पेज भी बनायें। हर अध्याय के बाद Page break/Chapter break (insert पर क्लिक कर) का प्रयोग करें।
- Kindle Create सॉफ़्टवेयर- इस लिंक से मुफ्त डाउनलोड https://kdp.amazon.com/en_US/help/topic/GYVL2CASGU9ACFVU
- कवर डिजाइन कर लें/करवा लें तो बेहतर
- पुस्तक में अगर कोई चित्र (कॉपीराइट फ्री) हो तो उसकी फाइल
Step1 : Kindle Create Software प्रयोग कर फॉर्मैटिंग कर लें। अगर हिन्दी से इतर भाषा (मैथिली, अवधी, भोजपुरी आदि) भी देवनागरी लिपि में लिखी हो, तो Hindi सेलेक्ट करें। अध्याय, टेबल ऑफ कंटेट्स, चित्र आदि सेट कर लें।
Step2: https://kdp.amazon.com पर जाकर अपनी अमेजन आइ.डी. बनाएँ और लॉग इन करें
Step3: किताब के सभी डिटेल डाल दें। हिन्दी किताब हो, तो भी नाम दोनों भाषाओं (अंग्रेज़ी और हिन्दी) में लिखें। ढूँढने में आसानी होगी। Keywords में यथासंभव शब्द भर दें (अंग्रेज़ी में), जिससे आपके किताब के कंटेंट गूगल आदि पर सर्च किये जा सके। Description में भी कहानी गढ़ने से अधिक कीवर्ड्स डालने का प्रयत्न करें। इसके लिए HTML कोड भी लिख सकते हैं, जो मुफ्त जेनरेट की जा सकती है इस लिंक से- https://kindlepreneur.com/amazon-book-description-generator/
Step4: Kindle Create द्वारा तैयार .kpf फाइल अपलोड करें। कवर अपलोड करें। दाम रख लें। किताब को KDP Select में Enroll करने का सुझाव दूँगा, लेकिन वह वैकल्पिक है।
Step 5: Save and Publish
आपकी किताब तीन-चार घंटे में ऑनलाइन उपलब्ध होगी। आप कभी भी Step2 में बताए लिंक पर बिक्री, रॉयल्टी और कितने पृष्ठ पढ़े गए, देख सकते हैं। अगर कोई सुधार (प्रूफ़ की ग़लती आदि) हो तो कभी भी ठीक कर सकते हैं।
फॉर्मैटिंग उदाहरण के लिए मेरी किताब Gandhi Parivaar देख सकते हैं। उसकी फॉर्मैटिंग ठीक है।
